काला पत्थर रोड स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में बाहर से लौट रहे 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने उसे बचाया। बच्चे को तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया। मां नाजिया ने बताया कि फिलहाल उनका बच्चा ठीक है, उन्होंने आरडब्ल्यूए से इस संबंध में शिकायत की है।
सोसायटी के साहिल अंसारी ने बताया कि उनका बेटा अर्श अंसारी सुबह 11 बजे सोसायटी में नीचे उतरा था। घर लौटते वक्त कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। आरोप है कि कि बच्चे के शोर मचाने पर भी किसी ने कुत्ते को नहीं भगाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
साहिल का कहना है कि सोसायटी में कुछ आवारा कुत्ते हैं जिनमें से चार कुत्ते ऐसे हैं जो अक्सर बच्चों को काटते रहते हैं। परिजनों ने इस संबंध में आरडबल्यूए कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
सोसायटी में बनी हुई है निमल वेलफेयर कमेटी
आरडब्ल्यूए सदस्य दीपक का कहना है कुत्तों की समस्या से निजात के लिए दो माह पहले एनिमल वेलफेयर कमेटी गठित की गई है। कुत्ते को काटने की समस्या को दूर करने के लिए इसमें कुत्ता प्रेमियों को भी रखा गया। जिसके बाद सोसायटी में कुत्तों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई।
कुत्तों को खाना डालने के लिए सोसायटी के बाहर जगह तय की गई है। बावजूद इसके कुछ लोग सोसायटी में ही खाना डालते हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्ते सोसायटी में आ जाते हैं। इसकी वजह से लोग परेशान हैं। सोसायटी में पालतू कुत्तों को लेकर भी नियम बना हुआ है जिसमें शाम छह से आठ बजे तक पालतू कुत्तों को सोसायटी में टहलाने पर पाबंदी है। लिफ्ट और पार्क में कुत्ते नहीं ले जा सकते हैं। कई लोग इन नियमों को ताक पर रख रहे हैं। जिस वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है।