फरीदाबाद के गांव अनंगपुर में रास्ते के विवाद में तीन नवंबर को एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चचेरे भाई को चाकू घोंपकर मार डाला था। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। हत्या मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें आरोपी अपने चचेरे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा है। आरोपी ने करीब सात बार चाकू घोंपकर भाई को मार डाला।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राजीव कुंडु ने बताया आरोपी की पहचान गांव अनंगपुर निवासी अंकित के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी को प्रहलादपुर रोड शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई गौरव को रास्ते के विवाद के चलते मार दिया था।
पूछताछ में सामने आया आरोपी गांव में पुराने घर में रहता है, जबकि मृतक व अन्य भाई गांव के बाहर मकान बनाकर रहने लगे थे। आरोपी व मृतक का रास्ते को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। घटना के दिन खाना बनाने को लेकर विवाद गहरा गया। रात भर मृतक के छोटे भाई व आरोपी के बीच गाली गलौच होती रही। सुबह आरोपी ने आपने साथी से साथ मिलकर चचेरे भाई गौरव की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया वह घर से साग काटने वाला चाकू लेकर आया था, उसी से हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकू, मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी।
बता दें कि गांव अनंगपुर टोंडा मोहल्ला निवासी सोनू (मृतक का भाई) ने पुलिस को बताया था कि गांव के मियकानी मोहल्ले में उसका और चाचा सुभाष का मकान है। बीते सोमवार को सोनू अपने मकान के पास सब्जी बना रहा था। इसी दौरान उसका चचेरा भाई अंकित भी वहां आ गया। अंकित ने सोनू को सब्जी बनाने से मना किया और गाली-गलौच करने लगा। बहस बढ़ती देख सोनू ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली थी। पुलिस ने दोनों को समझाकर मामला शांत कर दिया था। दो नवंबर बुधवार देर रात को करीब दो बजे अंकित ने सोनू को फोन पर गाली दी और घर से बाहर बुलाने लगा। किसी तरह रात को मामला शांत हुआ था।
तीन नवंबर गुरुवार सुबह सोनू का बड़ा भाई गौरव ऑटो लेकर गांव अनंगपुर के स्टैंड पर सवारी के इंतजार में खड़ा था। यहां अंकित अपने साथ एक युवक को बाइक पर बिठाकर आ धमका। तीन-चार युवक पहले से ही वहां मौजूद थे। आरोप है अंकित ने चाकू सीधा गौरव के सीने में घोंप दिया था।