दिल्ली एमसीडी के परिणाम आ गए हैं, सुल्तानपुरी-ए वार्ड संख्या 42 में चर्चित प्रत्याशी बॉबी किन्नर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में मौजूद तीन में से एक प्रमुख वार्ड नंबर- 42 सुल्तानपुरी-ए वार्ड है। बॉबी किन्नर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की एकता जाटव को मात दी। आम आदमी पार्टी ने पूर्व पार्षद संजय का टिकट काटकर बॉबी किन्नर को मैदान में उतारा था। बॉबी किन्नर पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरीं।
विधानसभा- सुल्तानपुर माजरा
वार्ड- सुल्तानपुरी-ए
वार्ड नंबर-43
बीजेपी- एकता जाटव
आप- बॉबी किन्नर (जीत)
कांग्रेस- वरुण ढाका