दिल्ली में माता-पिता जिस लापता बेटे की तलाश कर रहे थे, वह अपनी पहचान छिपाकर हिमाचल प्रदेश में महिलाओं से ठगी कर रहा था। फेसबुक पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें फर्जी योजनाओं में निवेश करने पर रकम को दोगुना करने का झांसा देता था। महिलाओं में विश्वास पैदा करने के लिए छोटी रकम को दोगुना कर उन्हें वापस भी करता था और फिर मोटी रकम जमा करने पर ठगी कर फरार हो जाता था। एक शिकायत की जांच करते हुए रोहिणी जिला पुलिस ने जालसाज को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चौदह डेबिट कार्ड, एक चेकबुक, चार मोबाइल, छह सिमकार्ड व एक लैपटॉप बरामद हुआ है।
आरोपी की पहचान सोनीपत हरियाणा निवासी प्रवीण उर्फ रोहित सहरावत के रूप में हुई है। आरोपी के परिवार वाले दो साल पहले उसके गायब होने के बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत कंझावला थाने में की थी। रोहिणी के साइबर सेल में एक महिला ने ठगी की शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि उसे एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती के लिए अनुरोध किया था। दोस्ती के प्रस्ताव को स्वीकार कर वह युवक से बातचीत करने लगी।
आरोपी ने खुद को दिल्ली मेट्रो का ग्रेड वन अधिकारी बताया। साथ ही खुद को इंवेस्टमेंट बैंकर बताया, जो शेयर मार्केट में निवेश करता है। उसने महिला को एक महीने में रकम दोगुनी करने की योजना बताई। उसकी बातों में आकर पीड़िता ने एक योजना में पच्चीस हजार रुपए का निवेश कर दिया। तय समय पर आरोपी ने रकम दोगुनी कर उसे सौंप दिया। फिर पीड़िता ने एक अन्य योजना में पचास हजार रुपए निवेश करवाया और एक लाख रुपये देकर महिला का विश्वास जीत लिया। इसके बाद महिला को कम से कम 15 लाख रुपये की योजना के बारे में बताया। पीड़िता ने पंद्रह लाख रुपए आरोपी के बताए कई बैंक खाते में डाल दी। रकम मिलने के बाद आरोपी महिला की कॉल उठानी बंद कर दी और निवेश की गई रकम भी नहीं लौटायी।
उसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। साइबर सेल निरीक्षक अजय दलाल ने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों का विश्लेषण किया। तकनीकी जांच में पता चला कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता है। कभी वह हरिद्वार तो कभी हिमाचल प्रदेश चला जाता है। तकनीकी आधार पर पुलिस ने उसे कांगडा जिला के नगरोटा भवन इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
यूट्यूब से जालसाजी का गुर सीखकर करता था ठगी
आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब से ठगी का गुर सीखा। वह 35 साल से अधिक उम्र की औरतों से ठगी करता था। फेसबुक के जरिए वह महिलाओं से दोस्ती करता था। फिर चैटिंग कर विश्वास जीतता, फिर लुभावनी योजना बताकर उनसे रुपए निवेश करवा लेता था। वह फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फोटो डालकर अपनी भव्य जीवन शैली को दर्शाता था, जिससे महिला निवेश करने को राजी हो जाती थी।