फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर स्थित जंगल में गुरुवार को सूटकेस में एक शव मिलने से सनसनी मच गई है। सूचना मिलने पर सूरजकुंड थाना एसएचओ सहित आसपास के चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि सूटकेश में महिला के अवशेष हैं और इस शव की कई महीने पहले यहां फेंका गया होगा क्योंकि यह पूरी तरह से सड़-गल चुकी है।
छानबीन में आस-पास से मिले महिला के कपड़े
छानबीन में पुलिस को सूटकेस के आस पास से महिला के कपड़े बरामद हुए हैं। शव के ऊपर का हिस्सा गायब है और कमर के नीचे का ही हिस्सा मिला है।
युवक ने दुर्गंध आने पर पुलिस को दी जानकारी
जगंलों में गया एक युवक दुर्गंध के कारण कंकाल के पास पंहुचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर कंकाल कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेरहमी से काटा गया शव
पुलिस का कहना है कि कातिल ने शव को बेरहमी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया है। बता दें कि दिल्ली में पहले से ही श्रद्धा का मामला अभी अनसुलझा है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि यह शव के टुकड़े कहीं उसी के तो नहीं।
कहीं आफताब ने तो नहीं फेंकी ये ट्रोली
थाना सूरजकुंड प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया दोपहर करीब साढे बाहर बजे उन्हे सूचना मिली कि सूरजकुंड पाली रोड पर एक नीले रंग का ट्राली बैग में कंकाल पड़ा हुआ है। उन्होने मौके पर आकर देखा किसी ने मानव कंकाल फेक रखा है। प्रथम दृष्टया शव महिला का प्रतीत हो रहा है। आशंका है दिल्ली महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्या कांड के कुछ हिस्से आरोपी ने यहां फेंक दिए हों। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।