राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में युवती के साथ दरिंदगी का घिनौना मामला सामने आया है। यहां एक निजी कंपनी में कर्मचारी ने अपनी सहकर्मी से गन प्वाइंट पर लेकर तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने विरोध किया तो कर्मचारी शादी का झांसा देने लगा। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने युवती का गर्भपात करा दिया। अब युवती ने जब शादी की बात की तो आरोपी ने इनकार कर दिया। जिस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत से की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर डीएलएफ थाना फेज-3 ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मूल रूप से हिसार निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डीएलएफ थाना क्षेत्र-3 में रहती है और एक निजी कंपनी में काम करती है।
युवती ने बताया कि कंपनी में सहकर्मी अम्लान हर्ष से दोस्ती करीब तीन साल पहले हुई थी। तभी से आरोपी गन प्वाइंट पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपी शादी करने की बात कहने लगा, जिससे वह सबकुछ चुपचाप सहती रही। युवती ने बताया कि जब आरोपी से शादी की बात की तो आरोपी ने शादी करने करने से इनकार कर दिया।