आए दिन हम कई तरह की प्रेम कहानियां पढ़ते रहते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जो लोगों के जहन में बहुत दिनों तक ताजा रहती हैं। एक ऐसी ही अनोखी लव स्टोरी यूपी के ग्रेटर नोएडा से सामने आ रही है जिसमें एक पुलिसवाली और हिस्ट्रीशीटर को प्यार हो जाता है, दोनों शादी भी कर लेते हैं, लेकिन अब इस मामले में प्रदेश के आईजी ने दखल देते हुए जांच का आदेश दिया है। हमारी इस स्टोरी में पढ़ें कैसे एक पुलिसवाली को एक हिस्ट्रीशीटर से प्यार हुआ और आईजी ने इसकी जांच के लिए क्या आदेश दिया...
हिस्ट्रीशीटर राहुल ठसराना के साथ एक महिला कांस्टेबल पायल की शादी का मामला सामने आने पर आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस का दावा है कि वह जनपद में तैनात नहीं है। वहीं, महिला कांस्टेबल किसी अन्य जनपद में तैनात है या नहीं पड़ताल की जा रही है। शादी की फोटो भी पुरानी ही बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात सूरजपुर अदालत में एक लॉकअप के आर-पार खड़े रहने के दौरान हुई थी। महिला कांस्टेबल का नाम पायल है और जब राहुल को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था तब दोनों की मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई इसकी किसी को खबर ही नहीं हुई। दोनों लगातार संपर्क में रह रहे थे। इस बीच राहुल लगातार जेल के अंदर-बाहर आता जाता रहा। मामला उस वक्त उजागर हुआ जब गुरुवार को महिला कांस्टेबल ने दनकौर के हिस्ट्रीशीटर से शादी कर ली। दावा किया जा रहा था कि सूरजपुर अदालत के बंदी गृह पर तैनाती के दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों ने शादी रचा ली।
मामला सामने आने पर मेरठ मंडल आईजी ने जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस लाइन के आरआई व अन्य थानों की पुलिस से महिला पुलिसकर्मी के संबंध में पड़ताल शुरू की गई। हैरत की बात यह रही है कि देर शाम तक पुलिस ठोस जानकारी नहीं जुटा पाई। चर्चा यह भी रही कि महिला कांस्टेबल के परिवार की रंजिश चल रही है। इसके चलते उसने हिस्ट्रीशीटर से कई माह पहले विवाह किया था।
राहुल गैंगस्टर अनिल दुजाना गैंग का सदस्य है। इसने जुर्म की दुनिया में 2008 में कदम रखा था। राहुल मनमोहन गोयल की हत्या के आरोप में 9 मई, 2014 को गिरफ्तार हुआ था। मई 2016 में वह फिर से ग्रामीणों को धमकाने को लेकर पुलिस के रडार पर आया था। उस समय उसने कहा था कि कोई भी उसकी मां के खिलाफ ग्राम प्रधान के चुनाव में खड़ा हुआ तो उसे अंजाम भुगतना होगा। राहुल के गांववालों ने बताया, कांस्टेबल पायल तीन-चार दिन पर वहां जाती रहती है लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद एक बार भी राहुल वहां नहीं आया है।
मामले में आईजी ने जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। पड़ताल के बाद पता चला है कि जिस महिला के हिस्ट्रीशीटर से शादी करने का दावा किया जा रहा है। वह महिला जिले में तैनात नहीं है। वह कहां की रहने वाली है और कहां तैनात है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।-रणविजय सिंह, एसपी देहात