गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां थर्ड ई-ब्लॉक में तीन बदमाशों ने कारोबारी रमन सरीन के परिवार को घर के अंदर बंधक बना कर करीब 21 लाख की लूट की है। परिवार के लोगों के हाथ को रस्सियों से बांधकर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंचे एसएसपी मुनिराज और एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने मामले की जानकारी ली। दोपहर सवा तीन बजे दो मोटर साइकिल पर चार लोग सवार होकर रमन सरीन के घर के पास पहुंचे।
उनमें से तीन बदमाश पहली मंजिल पर बने फ्लैट पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। जिस पर सरीन की पत्नी ने दरवाजा खोला और पूछा आप कौन हैं तो बदमाश ने बताया कि उन्हें सरीन को एक चेक देना है।
चेक देखने के दौरान बदमाश धक्का देकर अंदर घुस गए और घर पर मौजूद उनकी मां-बेटी के हाथों को रस्सियों से बांधकर उन्हें बंधक बना लिया।
चाबी लेकर अलमारियों को खंगाला और नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए। धक्का-मुक्की के दौरान सरीन की पत्नी और उनकी बेटी को चोटे आई हैं। रमन सरीन की औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी है।