एक सितंबर से देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद वाहन चालक दहशत में हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब मीम बनाए जा रहे हैं। कोई कार में हेलमेट पहने नजर आ रहा है तो कोई फिल्म सेक्रेड गेम्स को लेकर मीम तैयार कर रहा है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यह फोटो डाली है जिसमें लिखा है- यह चालान कटने को लेकर खौफ का नतीजा है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह का मीम शेयर किया। मीम में लिखा है, "चालान तो देना होगा।" यह डायलॉग वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स-2 का है।
ट्वीटर पर एक ने कुछ ऐसी तस्वीर डाली। जिसमें लिखा था- मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम से बचने के लिए नए तरीके। बता दें कि इस टी-शर्ट पर सीट बेल्ट की तस्वीर बनी है जो दूर से सीट बेल्ट की तरह लगती है।
एक यूजर ने इस फोटो को शेयर किया। इस फोटो पर लिखा था- 2300 हजार का चालान कटने के बाद निंबा।