शाहदरा जिले के आनंद विहार इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। स्पेशल स्टाफ व आनंद विहार की संयुक्त टीम ने कड़कड़डूमा कम्युनिटी सेंटर में चल रहे मसाज व स्पा सेंटर पर छापेमारी कर इस गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में स्पा सेंटर के मैनेजर और एक युवती को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान मदन कुमार (30) व युवती के रूप में हुई है। आरोपी ने मसाज के नाम पर दो हजार व सेक्स के नाम पर दो हजार और रुपये वसूले थे। पुलिस ने नकली ग्राहक से लिए गए चार हजार रुपये भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिए गए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर.सत्यसुंदरम ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को आनंद विहार स्थित कड़कड़डूमा कम्युनिटी सेंटर में आशीष टावर के अंदर 'नाओ स्पा' नाम से बने मसाज एवं स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। तुरंत स्पेशल स्टाफ व आनंद विहार थाने की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
आरोपियों को रंगे हाथ दबोचने के लिए एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। स्पा सेंटर में मौजूद व्यक्ति ने नकली ग्राहक से मसाज के लिए 2000 रुपये का देने के लिए कहा। जिसके बाद उसे कुछ लड़कियां दिखाई गईं और उनमें से किसी एक को पसंद कर उसके साथ सेक्स करने के लिए 2000 रुपये मांगे गए।
इस तरह नकली ग्राहक ने स्पा मैनेजर मदन कुमार को चार हजार रुपये दे दिए। स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की पुष्टि होते ही नकली ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने बाहर मौजूद टीम को फोन पर मिस कॉल कर इशारा कर दिया। जसिके बाद टीम ने रेड कर आरोपी मैनेजर व युवती को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकली ग्राहक से लिए गए 4000 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के पास स्पा सेंटर चलाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। फिलहाल पुलिस आरोपियों और स्पा सेंटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। स्पा सेंटर को सील करने के लिए एमसीडी को पत्र लिख दिया गया है।