दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कटऑफ लिस्ट के दाखिले के खत्म हो गए हैं। कॉलेजों में 50 से 80 फीसदी तक सीटें भर गई हैं। जिसकी वजह से तीसरी कटऑफ में सामान्य श्रेणी में दाखिले की बहुत ही कम संभावना है। जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के पास दाखिले का मौका है। वहीं, दाखिला रद कराने पर थोड़ी गुंजाइश रह सकती है। हालांकि, कई कॉलेजों में सीटों से अधिक दाखिले हो चुके हैं। लिहाजा एक से दो ही सीटों पर मौका मिल सकता है। तीसरी सूची में कॉलेज औसतन 0.25 से लेकर 2 फीसदी तक की कमी करेंगे।
कैंपस में दूसरी लिस्ट के दाखिलों का बुधवार को आखिरी दिन था। लिहाजा, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। इतना ही नहीं ईवनिंग कॉलेजों में भी काफी संख्या में छात्र पहुंचे। वहीं, इस बार कॉलेज की बजाय कोर्स को महत्व देते छात्रों में ट्रेंड देखने को मिला। जिसकी वजह से कई कॉलेजों में जहां सीटें तीसरी कटऑफ तक भी नहीं भर पाती थी वहां दूसरी लिस्ट के दाखिलों से ही भर गई। नॉर्थ से लेकर साउथ कैंपस व आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में भी सामान्य श्रेणी के दाखिले के लिए सीमित अवसर बचे हैं।
शनिवार को तीसरी कटऑफ
बता दें कि तीसरी कट ऑफ लिस्ट शनिवार को जारी होगी। छात्रों के पास अधिक अवसर आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में ही उपलब्ध होंगे। हालांकि दूसरी लिस्ट में नाम वापस लेने के चलते कुछ कैंपस कॉलेजों में सीटें खाली होने से छात्रों को मौका मिल सकता है। शनिवार से शुरू होने वाले दाखिले मंगलवार (तीन जुलाई) तक चलेंगे।
ईसीए में दाखिले के लिए अलग से आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में ईसीए (एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी) कोटे के तहत दाखिले के लिए छात्रों को कॉलेज जाकर अलग से आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया फाइनल ट्रायल के नतीजे जारी होने के बाद शुरू होगी। इस दौरान दस्तावेज का सत्यापन भी किया जाएगा। जिसके बाद कॉलेज की ओर दाखिले की पहली सूची जारी की जाएगी। प्रक्रिया के तहत छात्रों को दाखिले के लिए सिर्फ दो दिन ही मिलेंगे। कटऑफ की केलकुलेशन के आधार पर ही छात्रों को दाखिले मिलेंगे। फिलहाल, फाइनल ट्रायल जारी है।
ट्रायल के आधार पर चार जुलाई को नतीजे जारी किए जाएंगे। डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अमृता बजाज ने बताया कि ट्रायल के दौरान यह बात सामने आ रही है कि छात्रों को नतीजे जारी होने के बाद दाखिला प्रक्रिया की जानकारी नही है। जिसकी वजह से वह परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नतीजे जारी होने के बाद 5, 6 व 7 जुलाई को छात्रों को कॉलेज जाकर किस कोर्स में दाखिला लेना है उसमें आवेदन करना होगा। इन्हीं तिथियों पर दस्तावेज की जांच भी होगी। 10 जुलाई को कॉलेज अपनी वेबसाइट पर पहली सूची डालेंगे। सूची के आधार पर दो दिन दाखिले होंगे। जबकि डीयू में सामान्य कटऑफ के आधार पर दाखिले को तीन दिन मिलते हैं। कुल पांच सूची जारी की जाएगी। छात्रों को ध्यान रखना होगा कि यदि प्रक्रिया शुरू होने के दौरान किसी कॉलेज में आवेदन किया होगा और पंजीकृत होंगे तो उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना है।