दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार को सर्वर ठप होने से अजीबो-गरीब स्थिति हो गई। दरअसल, डीयू मेट्रो स्टेशन के पास से चोर 200 मीटर केबल काट ले गए थे। इससे काफी समय तक इंटरनेट सेवा बाधित होने से दाखिला प्रक्रिया ठप रही। ऐसे में डीयू प्रशासन ने तीसरी कट ऑफ की दाखिला प्रक्रिया के लिए दी गई तीन दिन की समय सीमा को और बढ़ा दिया है। अब 4 जुलाई तक दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी। छात्र पांच जुलाई दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करा सकेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कट ऑफ के दाखिले का दूसरा दिन था। बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे थे। छात्रों को अचानक दाखिला के लिए फार्म विवि के पोर्टल से डाउनलोड करने में परेशानी होने लगी। इससे पहले भी पहली कट ऑफ के दौरान तकनीकी खामी के चलते सर्वर ठप हो चुका था। ऐसे में प्रबंधन को लगा कि फिर कोई तकनीकी खामी आ गई है।
जांच में पता चला कि डीयू मेट्रो स्टेशन के पास से 200 मीटर केबल चोर काट लग गए हैं, जिसके चलते इंटरनेट सेवा बाधित हो रही। जिसके बाद डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सूचना भेजी गई कि एक घंटे तक इंटरनेट सेवा बाधित रहने का अनुमान है। इसके बाद कॉलेजों को एक अलग लिंक उपलब्ध कराया गया। इसके बाद दाखिले शुरू हुए। कुछ कॉलेजों में 2 से 3 घंटे तक परेशानी रही।
तीसरी कटऑफ में दाखिला लेने वालों की संख्या बढ़ी
दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कट ऑफ के दाखिलों का दौर अब बुधवार (4 जुलाई) को समाप्त होगा। तीसरी कट ऑफ में भी कॉलेज में काफी दाखिले हो रहे हैं। लिहाजा चौथी कट ऑफ में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले के अवसर सीमित हो जाएंगे। तीसरी कट ऑफ के दाखिले में भी ऐसी ही स्थिति हो सकती है। चौथी कट ऑफ में काफी कॉलेजों में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले के विकल्प काफी सीमित हो जाएंगे। ऐसे में केवल दाखिले रद्द होने पर भी चौथी लिस्ट में दाखिले की गुजाइंश बनेंगी।
सोमवार को लक्ष्मीबाई कॉलेज में 108 दाखिले हो गए। प्रिंसिपल का कहना है कि चौथी कट ऑफ में काफी कोर्सेज के दाखिले बंद होने की स्थिति में है। कॉलेज में सोमवार को 10-11 दाखिले रद्द भी हुए। राजधानी कॉलेज में सोमवार को 79 दाखिले हुए, जिससे अब दाखिलों की संख्या 849 तक पहुंच गई है। वहीं, आर्यभट्ट कॉलेज में 68 व अरबिंदो में 60 व रामजस में 50 दाखिले हो गए। प्रिंसिपल का कहना है कि जहां दाखिला मिल रहा हो छात्र ले लें। चौथी लिस्ट से बहुत ज्यादा उम्मीदें करना बेकार है।