दिल्ली विश्वविद्यालय में पहले दिन (मंगलवार) को दाखिला पोर्टल पर तकनीकी दिक्कत के बाद एक बार फिर बुधवार की सुबह सर्वर स्लो होने से छात्रों को परेशानी हुई। इस कारण शुरुआत में दाखिले की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही। हालांकि कुछ देर बाद समस्या दूर हो गई और दाखिलों ने रफ्तार पकड़ ली। शाम तक कॉलेजों में दाखिले होते रहे। बुधवार को पहली कट ऑफ के दाखिले का दूसरा दिन रहा। ऐसे में कॉलेजों में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। वह छात्र भी पहुंचे जिनका सर्वर स्लो होने के कारण मंगलवार को दाखिला नहीं हो सका था। सुबह 9.30 बजे के बाद सर्वर फिर से स्लो हो गया। छात्रों को इस बात की चिंता रही कि कहीं मंगलवार जैसे हालात न हो जाएं। वहीं, प्रशासन ने इस समस्या को जल्द ही दूर कर लिया। कॉलेजों ने इस बार वास्तविक कटऑफ निकाली है। बावजूद कुछ कॉलेजों में पहली कट ऑफ के बाद कुछ एक कोर्सेज में दाखिले बंद होने की स्थिति बन रही है। लेकिन यह तब पता चलेगा कि कितने छात्रों ने फीस का भुगतान किया। बृहस्पतिवार को पहली कट ऑफ के दाखिले का अंतिम दिन के बाद छात्र शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
एसआरसीसी की स्थिति
एसआरसीसी में बीकॉम व ईको ऑनर्स की कुल 624 सीटों पर 467 दाखिले मंजूर किए गए। बीकॉम में 367 व ईको में 92 दाखिले शामिल हैं। प्रिंसिपल डॉ. सिमरत कौर ने कहा कि
अभी बृहस्पतिवार का दिन भी है। लिहाजा यह कहना मुश्किल है कि किसी कोर्स में दाखिले बंद होंगे या नहीं। दूसरी कटऑफ में कितनी सीटें खाली रहेंगी, इसका पता बृहस्पतिवार
को ही चलेगा।
दयाल सिंह कॉलेज में 175 दाखिले
दयाल सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आई एस बख्शी ने बताया कि दूसरे दिन तक 175 दाखिले मंजूर कर लिए गए। सबसे अधिक दाखिले मैथमेटिक्स ऑनर्स व व राजनीति शास्त्र
ऑनर्स में हो रहे हैं। दूसरे दिन भी छात्रों ने सर्वर स्लो के कारण प्रिंट आउट नहीं ले पाने की शिकायत की। दूसरी कटऑफ में कौन से कोर्स बंद होंगे इसका पता बृहस्पतिवार को चलेगा।
बीकॉम व ईको ऑनर्स में दाखिले बंद करने की स्थिति
रामजस कॉलेज के दाखिला कनवीनर धनीराम ने बताया कि दूसरी सूची में बीकॉम व ईको ऑनर्स में दाखिले बंद करने की स्थिति बन रही है। वहीं, कई कॉलेज प्रिंसिपल मान रहे हैं कि तीसरे दिन के दाखिलों के बाद भी दूसरी सूची में दाखिले की संभावना होगी। दूसरी कटऑफ का ग्राफ ज्यादा नहीं गिरेगा। दूसरी सूची आने के बाद अच्छे कॉलेजों की चाह में नाम
वापसी का दौर भी शुरू होगा। जिसके बाद दाखिले की संभावनाएं छात्रों के लिए बढ़ेंगी।
कॉलेज दाखिले
राजधानी 83
अरबिंदो 150
लक्ष्मीबाई 70
इंद्रप्रस्थ कॉलेज 75
रामजस 150
एसआरसीसी 467