हिंदी सिनेमा में अभिनेत्रियों का रोल बहुत तेजी से बदला है। पुराने जमाने की फिल्मों में अभिनेता और अभिनेत्री के बीच रोमांस एक छोर से दूसरे छोर पर हुआ करता था। इसके बाद इनके बीच की दुरिया धीरे-धीरे कम होने लगी और अभिनेत्रियों को एक्सपोज करने पर मजबूर होना पड़ा। बात करें नये बॉलीवुड की तो बता दें कि किस और इंटीमेट सीन हर फिल्म में परोसना जरुरी हो गया। ऐसे में अभिनेत्रियां भी इतनी खुलने लगीं कि उन्हें भी फिल्मों में इंटीमेट होने से कोई परहेज नहीं है। वहीं, अब अभिनेत्रियां बॉलीवुड से पहले खुद को सोशल मीडिया पर एक्सपोज करने लगी हैं जिससे उनका काम और आसान हो गया है...लेकिन आपको बता दें कि अभी भी कुछ अभिनेत्रियां और अभिनेता ऐसे हैं जो परदे पर किस (लिप लॉक) करने से कतराते हैं....तो आइए बात करतें KISS DAY से पहले इन 5 बॉलीवुड स्टार्स की।