66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। सभी पुरस्कार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा प्रदान किए गए। विजेताओं के अलावा समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर, अक्षय कुमार, दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर भी पहुंचे। विजेताओं को स्वर्ण और रजत कमल प्रदान किए गए हैं। दिव्या दत्ता ने इस समारोह को होस्ट किया। इस मौके पर वेंकैया नायडू ने अमिताभ बच्चन के समारोह में मौजूद न होने की वजह बताई।
अमिताभ बच्चन इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। बीमार होने की वजह से अमिताभ बच्चन को डॉक्टर द्वारा सफर ना करने की हिदायत दी गई है। इसके चलते अब अमिताभ बच्चन चाह कर भी सिनेमा जगत के इस प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा बनने में असमर्थ हैं। अमिताभ बच्चन ने 22 दिसंबर की शाम को एक ट्वीट के माध्यम से खुद यह जानकारी शेयर की थी। समारोह में अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाना था।
विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को इस बार बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने महानती फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। बेस्ट फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'अंधाधुन' को चुना गया है। अवॉर्ड तीन श्रेणियों फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म, मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट और सिनेमा में श्रेष्ठ लेखन में दिए गए।
इसमें सर्वश्रेष्ट फिल्म का अवार्ड गुजराती फिल्म 'हेलारो' को दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन के लिए हिंदी फिल्म 'पैडमैन', सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए श्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार दिया गया। अक्षय कुमार पैडमैन का अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यूज का नेशनल अवॉर्ड जीता है। सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।
पर्यावरण संरक्षण पर श्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मराठी फिल्म पानी को दिया गया। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए कन्नड़ फिल्म ओंडला को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय एकता के लिए मिलने वाला नरगिस दत्त पुरस्कार एराडल्ला को दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड स्वानंद किरकिरे को दिया गया है। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'पद्मावत' के लिए अपने नाम किया।