तमिल अभिनेता-निर्देशक मनोबाला (Manobala) के बेटे हरीश (Harish) 11 फरवरी को टीए मोहन और पी मोहनलक्ष्मी की बेटी प्रिया से शादी के बंधन में बंधे।
दोनों की शादी का रिसेप्शन चेन्नई के ली मेरिडियन होटल में हुआ। दोनों के रिसेप्शन में शंकर, विशाल, कार्ति, शिवकार्तिकेयन, मणिरत्नम और अन्य तमिल सिनेमा की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
दोनों की शादी कल यानि 11 फरवरी को सुबह हुई जिसमें दोनों के करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की। शादी का रिसेप्शन 11 फरवरी की शाम को रखा गया।
इस मौके पर तमिलनाडु के डिप्टी सीएम, ओ॰ पन्नीरसेल्वम विपक्ष के नेता एमके स्टालिन सहित कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी दिखाई दीं।
इसी दिन रजनीकांत की छोटी बेटी सौन्दर्या रजनीकांत की भी शादी हुई। रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने विशगन वंगामुड़ी के साथ सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सौंदर्या की शादी में कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।