अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खूब सुर्खियों में रहती हैं। आए दिन वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। बता दें कि मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपने स्टाइलिश फोटोज और वीडियो साझा करती नजर आती हैं। उनके पोस्ट खूब वायरल होते हैं। एक बार फिर मलाइका ने एक पोस्ट साझा किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।
मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल मलाइका ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है। मलाइका लाल रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने हैट लगा रखी है और एक हाथ से वह स्टाइल में हैट को पकड़े हुए हैं। मलाइका की खुली जुल्फें उनके चेहरे को ढकती नजर आ रही हैं। बता दें कि वीडियो में मलाइका का पूरा चेहरा नजर नहीं आ रहा है, बस थोड़ी झलक देखने को मिल रही है।
वीडियो में मलाइका का अंदाज बेहद जुदा है। लाल रंग के आउटफिट के साथ उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक लगाई है, जो उनकी खूबसूरत बढ़ा रही है। हाथों में मलाइका ने लाल और ब्राउन रंग के कंगन पहन रखे हैं। वीडियो के साथ मलाइका ने 'समर हाइट' गाने की मिक्सिंग की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'संडे।' मलाइका के पोस्ट से साफ जाहिर है कि उन्होंने इतवार की छुट्टी काफी शानदार तरीके से मनाई है।
मलाइका के इस पोस्ट पर यूजर्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। साथ ही यूजर्स उनसे यह भी पूछते नजर आ रहे हैं कि वह शादी कब करेंगी। कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहद प्यारी और क्यूट लग रही हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप और आपकी कैप दोनों कमाल हैं।' आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा लंबे वक्त से एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है।
उर्फी जावेद की सिम कार्ड से बनी ड्रेस को तैयार करने में पूरी टीम ने की थी कड़ी मशक्कत, सामने आया वीडियो