बॉलीवुड अभिनेत्री सोफिया हयात अक्सर अपनी बोल्ड इमेज के चलते चर्चा में रहती है। वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 7 में नजर आ चुकी सोफिया हयात ज्यादातर विवादों में रही हैं। आज अदाकारा सोफिया हयात का जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम आपको उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे...
बिग बॉस 7 की पूर्व कंटेस्टेंट सोफिया हयात उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनका कई विवादों से नाता रहा है। सोफिया ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते से लेकर नन अवतार और बोल्ड तस्वीरें साझा करने सहित कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं। वह कैश एंड कैरी, नच ले लंदन और अक्सर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में कोई बड़ी पहचान नहीं मिली।
सोफिया साल 2012 में उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि रोहित शर्मा और उनकी मुलाकात लंदन के एक होटल में हुई थी और इस दौरान दोनों ने साथ में डांस किया था। सोफिया ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि जब रोहित शर्मा ने मीडिया के सामने यह साफ कह दिया था कि उनके और मेरे बीच कोई रिश्ता नहीं है तब उन्हें और भी बड़ा झटका लगा था। सोफिया को रोहित के इस बयान का बहुत बुरा लगा और उन्होंने रोहित से रिश्ता खत्म कर दिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने इस रिश्ते पर कभी किसी प्रकार की कोई बात नहीं की है।
यह भी पढ़ें: पानी की चमत्कारी दुनिया दिखाने के लिए पहली बार हुआ ये प्रयोग, देखिए भीमकाय कुंड की तस्वीरें
सोफिया ने दावा किया था कि वह रोहित शर्मा और अपने रिश्तों के बारे में किताब लिख रही हैं। सोफिया ने कहा कि रोहित के साथ उन्होंने काफी वक्त बिताया है और रोहित उनको डेट भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया था 'रोहित मुझ पर दिलों जान से मरते थे और हम दोनों में बहुत ही करीबी रिश्ता था, हमने साथ में बहुत वक्त गुजारा, लेकिन एक दिन दोस्तों के बीच उन्होंने मुझे अपना फैन बताकर परिचय दिया तो मेरा दिल टूट गया और हम दोनों में दूरियां पैदा होने लगीं।'
यह भी पढ़ें: कादरी गोपालनाथ ने कर्नाटिक संगीत को सैक्सोफोन पर दिलाई थी नई पहचान, 20 वर्ष तक की थी मेहनत