लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
26 नवंबर साल 2008 को आज 14 साल गुजर चुके हैं लेकिन इस काले दिन की भयावह यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। मुंबई में हुए आतंकी हमले में 160 से ज्यादा लोगों की जान गई और 300 लोग घायल हुए थे। उस काले दिन को याद कर हर भारतीय सिहर उठता है। आज 26/11 हमले की 14वीं बरसी पर बॉलीवुड सितारों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने अपने ट्विटर हैंडल से मुंबई आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा- "14 साल पहले 26/11 को शहीद हुए मुंबई आतंकी हमले के मासूम पीड़ितों और बहादुर जवानों को याद करते हुए, कभी नहीं भूले हैं।" उन्होंने साथ ही उन्होंने वीरगति को प्राप्त हुए अधिकारियों की एक तस्वीर भी साझा की है।
रवीना टंडन-अभिषेक बच्चन
अभिनेत्री रवीना टंडन ने 26/11 हमले के काले दिन को याद करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "न माफ करेंगे, न भूलेंगे"। वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- 'नहीं भूलेंगे'।
अनुपम खेर
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- "भूलना नहीं...नहीं भूलेंगे"। वहीं तस्वीर के कैप्शन में लिखा है एक श्रद्धांजलि हमारे हीरोज के लिए।