साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अल्लू की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। अल्लू अर्जुन अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर लोगों का दिल जीतने का दम रखते हैं। लेकिन वो अपना दिल किसी और पर हार बैठे थे। अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव मैरिज हुई थी और दोनों की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है। अल्लू और स्नेहा ने 6 मार्च साल 2011 में शादी रचाई थी। अल्लू और स्नेहा की जोड़ी परफेक्ट जोड़ी में से एक है। आज अल्लू के बर्थडे पर बताते हैं आपको अल्लू और स्नेहा की लव स्टोरी के बारे में।