अमिताभ बच्चन का आज यानी 11 अक्टूबर को जन्मदिन है। अमिताभ ने अपनी बढ़ती उम्र का जश्न शान से सोशल मीडिया पर मनाया। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक फोटो साझा की है जिसके साथ उन्होंने अपनी उम्र का जिक्र भी किया। अमिताभ के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रेखा का जन्मदिन होता है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) को लेकर फिल्मी गलियारों में तमाम तरह की बातें कही गईं है। इनके प्यार के किस्से अक्सर सुनने-पढ़ने को मिल ही जाते है।
जया से शादी के बाद रेखा से लिंकअप
रेखा से अमिताभ का लिंकअप जया से शादी के बाद हुआ था। 1973 में जया से शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें छपने लगी थीं। दोनों ने 'दो अनजाने' 'मिस्टर नटवरलाल', 'सिलसिला', 'दो अनजाने', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि दोनों ने कभी इस रिलेशन को नहीं माना।
जया से शादी के बाद रेखा से लिंकअप
रेखा से अमिताभ का लिंकअप जया से शादी के बाद हुआ था। 1973 में जया से शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें छपने लगी थीं। दोनों ने 'दो अनजाने' 'मिस्टर नटवरलाल', 'सिलसिला', 'दो अनजाने', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि दोनों ने कभी इस रिलेशन को नहीं माना।