मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन (पीएस1)' 30 सितंबर को दुनियाभर में तमिल, तेलुगू, हिंदी समेत कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज हो रही है। चंद्रगुप्त मौर्य के सम्राट बनने से पहले तक उनके शौर्यपूर्ण बचपन की तमाम कहानियां प्रचलित हैं। उसी तरह महान चोल सम्राट राजा चोल की कहानियां हैंं, जिनके बचपन और युवावस्था में पराक्रम, असाधारण शौर्य और पैनी बुद्धि नजर आती है। मणिरत्नम ने फिल्म का विषय उसी को बनाते हुए उसे भव्य तरीके से कैनवास पर पेश किया है। चोल राजा पर दक्षिण भारत के जाने माने लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति ने कई हिस्सों में पोन्नियिन सेलवन के नाम से हिट उपन्यास लिखा था। यह फिल्म उसी पर बनी है। इस उपन्यास को पहले भी फिल्मी पर्दे पर उतारने की कोशिश तो हुई लेकिन बात बन नहीं पाई।
कल शनिवार शाम को इस फिल्म के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और संगीतकार ए आर रहमान नजर आए। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक मणि रत्नम ने बताया, 'पोन्नियिन सेलवन मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। स्कूल में जब पढ़ रहा था, तभी मैंने पोन्नियिन सेलवन के बारे में पढ़ा था। तभी से मेरा ड्रीम था कि दिन दिन इस विषय पर फिल्म बनाऊंगा। कई लोगों ने पहले भी इस विषय पर फिल्म बनाने की पहल की लेकिन शुरुआत नहीं हो पाई। शायद इसे बनाना मेरे ही भाग्य में लिखा था।'
Weekly Wrap: राजू श्रीवास्तव का निधन और सपना चौधरी ने किया सरेंडर, पढ़ें बीते हफ्ते की बड़ी खबरें
फिल्म के ट्रेलर में अनिल कपूर ने अपनी आवाज दी है। मणिरत्नम ने इसके लिए अनिल कपूर का धन्यवाद देते हुए कहा कि अनिल कपूर के साथ-साथ मैं अजय देवगन को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। फिल्म में उन्होंने ने भी अपनी आवाज दी है। मणिरत्नम से जब पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या राय बच्चन को नंदनी के किरदार के लिए ही अप्रोच किया गया था या उनके लिए कोई और ऑप्शन था। मणिरत्नम कहते है, 'जब हम किसी भी कलाकार को अप्रोच करते हैं। तो, इसके किरदार को लेकर ही करते है। अगर उसे किरदार नहीं पसंद आता है, तो ही कुछ और विचार करते है।'
Oscar Nominations 2023: ‘छेलो शो’ पर इस फिल्म से प्रेरित होने के आरोप, चयन प्रक्रिया केंद्र को सौंपने की मांग