Assembly Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हालांकि अभी तक विजेताओं की लिस्ट सामने नहीं आई है लेकिन मोटे- मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन आगे है जबकि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच वॉर जारी है। वैसे चुनावी नतीजों का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर नतीजों को लेकर तमाम तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। इस मीम में मुगल-ए-आजम का एक सीन इस्तेमाल किया गया है। जिसमें अकबर अनारकली से कह रहे हैं कि उठो अनारकली इवीएम पर रोने का वक्त आ गया है। इस पोस्ट के कैप्शन पर राजा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है- हरियाणा और महाराष्ट्र के नतीजों के बाद विपक्ष की हालत। ऐसे में आप भी देखें वायरल मीम्स...
Opposition, after seeing, Maharashtra & haryana election Results- 😹#ElectionResults2019 pic.twitter.com/SnMzo5O2sT
— RAJA Adhikari (@RAJAAdh25158182) October 24, 2019