अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने 400 करोड़ की लागत के साथ तैयार किया था और अब उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म के पहले पार्ट में शिवा और ईशा की कहानी दिखाई गई थी। यह किरदार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निभाते नजर आए थे। वहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट में 'देव' की कहानी दिखाई जाएगी, जिसकी धुंधली सी छवि फिल्म के पहले पार्ट में दिखाई गई। फैंस जानना चाहते हैं कि फिल्म में देव का किरदार कौन निभाएगा। वहीं, अब अयान मुखर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में 'देव' के किरदार पर बात की है।
अयान मुखर्जी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मैंने साल 2019 में ही देव के किरदार के बारे में सोच लिया था। उन्होंने कहा, 'फिल्म के पहले पार्ट को बनाते समय एक ऐसा समय भी आया था जब हम देव के किरदार के बारे में सोचने लगे थे। ब्रह्मास्त्र की असली कहानी और जंग फिल्म के दूसरे पार्ट में ही खुलकर सामने आएगी। देव का किरदार मेरे करियर का सबसे एक्साइटिंग कैरेक्टर है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले तीन साल अच्छे रहेंगे।
इसके आगे अयान मुखर्जी ने बताया कि पहले हम देव का चेहरा दिखाते हुए फिल्म को खत्म करने वाले थे। लेकिन दूसरे पार्ट के लिए थोड़ा सस्पेंस बनाए रखने की वजह से हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से बात बताऊं तो हम देव के किरदार का चेहरा दिखाने के बाद भी फिल्म को खत्म करने वाले थे। लेकिन फिर हमें लगा कि दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए।'
बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म के पहले पार्ट में एक शानदार स्टार कास्ट नजर आई है। पहले पार्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में थे। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी था और उनके किरदार के साथ ही इस फिल्म की शुरुआत भी हुई है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' ने अब तक 400 करोड़ के लगभग वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है।