साउथ अभिनेता विजय और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म बीस्ट पिछले महीने रिलीज की गई थी। फिल्म ने केजीएफ 2 के तो टक्कर देते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा- खासा कलेक्शन कर लिया था। अपने दमदार एक्शन के लिए मशहूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई लॉजिक के विपरीत कई ऐसे सीन्स दिखाए जाते हैं, जिन्हें आसानी से हजम करना मुश्किल होता है। ऐसे में अब एक बार फिर साउथ की इस फिल्म पर लॉजिक के उलट सीन दिखाने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल, फिल्म बीस्ट में अभिनेता विजय एक सीन में फाइटर प्लेन उड़ाते नजर आए हैं। इस सीन में एक्टर काफी सहजता से दुश्मनों की मिसाइल से बच जाते हैं। लेकिन इस सीन में विजय ना तो हेलमेट पहने नजर आए और ना ही उन्होंने एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनी। फिल्म का यह सीन देख अब एक एयरफोर्स पायलट ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने विजय के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक सवाल किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सीन को लेकर उठे इस सवाल के बाद से ही अभिनेता विजय सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रहे हैं। ग्रुप कैप्टन शिवरामन साजन, जो अब भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हो गए हैं, ने अपने ट्विटर पर फिल्म की एक छोटी सी क्लिप साझा की। शेयर की गई इस क्लिप में विजय रॉ एजेंट वीरा राघवन के रूप में फाइटर जेट को उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन पर दुश्मन की मिसाइलों से बमबारी की जाती है। लेकिन वह आसानी से इससे बच निकलते हैं। इस क्लिप शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, "मेरे पास बहुत सारे सवाल हैं।"
भारतीय वायुसेना के एक पायलट द्वारा इस सीन पर सवाल उठाने के बाद से ही अभिनेता सोशल मीडिया पर बुरी ट्रेल हो रहे हैं। इसके साथ ही नेटिजन्स ने फिल्म के निर्माताओं को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। रिटायर्ड मेजर अमित बंसल ने भी इस सीन पर सवाल करते हुए पूछा, "यह क्या था? मेरा दिमाग सुन्न है, इसके आगे नहीं सोच सकता... सारा तर्क बेकार हो गया।" इसके अवाला कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इस क्लिप पर अभिनेता और मेकर्स की खिंचाई कर रहे हैं।

फिल्म की बात करें तो यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म की कहानी एक रॉ एजेंट पर आधारित थी, जिसमें साउथ अभिनेता विजय बतौर मुख्य कलाकार दिखाई दिए। रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे अभिनेता विजय फिल्म में हाइजैक हुए मॉल को आतंकवादियों से बचाते नजर आए। यह फिल्म सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है, जबकि इसका निर्देशन नेल्सन ने किया है। विजय के साथ फिल्म अभिनेत्रा पूजा हेगड़े नजर आई हैं।