भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री अपने नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। रानी का नाम राघव नय्यर के साथ जोड़ा जा रहा था। अब रानी ने अपने और राघव के रिश्ते को को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, कुछ समय पहले रानी ने राघव नय्यर को उनके जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर कर बधाई दी। इसके साथ रानी ने राघव को अपना खास और करीबी बताया था। रानी की पोस्ट पढ़ने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब इन सारी अफवाहों को दूर करते हुए रानी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि गुगल पर मेरे अफेयर की खबर ट्रेंड कर रही है, तो मैं क्लीयर कर दूं कि मैं सिंगल हूं मित्रों। इसके साथ ही रानी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई है। अब रानी की इस पोस्ट से साफ हो गया है कि वह राघव नय्यर के साथ रिलेशनशिप में नहीं है।

राघव के साथ नाम जोड़े जाने से पहले रानी चटर्जी मनदीप मामरा को डेट कर रही थीं। दोनों का रिश्ता चार साल तक चला था। लेकिन फिर रानी ने रिश्ता टूटने की जानकारी दी। रानी ने बताया था कि वो और मनदीप बहुत दिनों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, जिस वजह से दोनों की बात नहीं हो पाती थी इसलिए वह अलग हो गए।