अनुपम खेर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। वह फिल्मों में अपने अलग तरह के किरदार और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर ने ऐसे-ऐसे किरदार निभाये हैं, जिनके लिए उनको अभिनय की दुनिया में हमेशा याद रखा जाएगा। फिल्मों में अभिनय के साथ ही अनुपम खेर एक ऐसे अभिनेता हैं, जो सोशल मीडया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। अपने विचारों को रखते हैं। मां दुलारी के साथ अपने संवाद को भी अक्सर अनुपम खेर इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए साझा करते रहते हैं।
यहां तक की फिल्मों के सेट से भी वह कई बार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक खास तरह का विचार शेयर किया है, जिस पर उनके प्रशंसक काफी रिएक्शन दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने लिखी यह बात
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है 'जहां तक रास्ता दिख रहा है, वहां तक चलिए। आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।' यह बात लिखने के साथ ही उन्होंने एक हास्य वाली इमोजी भी शेयर की है। अनुपम खेर के फैंस उनकी इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर्स इसे लेकर अपने-अपने विचार रख रहे हैं।
यूजर ने लिखा, पर दिल्ली में प्रदूषण बहुत है
अनुपम खेर की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ठीक है सर..पर दिल्ली में प्रदूषण बहुत है। गौरतलब है कि इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह सिर्फ एक सलाह है।'
यूजर्स ने उनकी इस सलाह पर अपनी भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, रास्ता देखकर चलो..इस चक्कर में कहीं भटक न जाना। अनुपम खेर की इस पोस्ट को 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, इन शब्दों की आज जरूरत थी। आपका शुक्रिया सर। यूजर्स अनपुम खेर की इस सलाह को काफी सराह रहे हैं और इसे लेकर अपनी सहमति जता रहे हैं। अनुपम खेर जब अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में नेपाल में थे, तब उन्होंने वहां से कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थी। वह नेपाल से अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर कर रहे थे।