बॉलीवुड दीवा और फैशन आइकन कही जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। सोनम ने हाल ही में फैंस के साथ एक वीडियो शेयर कर रेड कार्पेट पर डेब्यू करने के अपने अनुभव को साझा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे वायु को मिस करने की बात भी कही थी। हाल ही में, सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिनेत्री अपने पति आनंद अहूजा को एनिवर्सरी विश करती नजर आईं। इस पोस्ट पर उनके पति आनंद आहूजा ने मजेदार तरीके से रिप्लाई किया।
सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वे अपने पति के कंधों पर हाथ रखे खड़ी हैं और दोनों ने हंसते हुए कैमरा के सामने पोज किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में सोनम ने लिखा- आपकी तुलना में कुछ भी नहीं, मिस यू, सात साल का साथ और प्यार। इसपर उनके पति आनंद आहूजा ने मजेदार तरीके से रिप्लाई किया। उन्होंने प्यार से लिखा- 'सोना, मई में सात साल, हम पहली तारीख से गिनना शुरू करते हैं न, न कि जब हमने फोन पर बात करना शुरू किया था तब से'। सोनम के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट करके बधाई दे रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने आनंद आहूजा के कमेंट पर हंसने वाली इमोजी लगाई है।
सोनम और आनंद की लव स्टोरी की बात करें तो एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए सोनम ने बताया था 'आनंद से मिलने के कुछ दिनों बाद उनका मेरे पास रात के डेढ़ बजे फेसबुक पर मेसेज और रिक्वेस्ट आई थी। आनंद ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सिंगल हूं, क्योंकि उनका एक दोस्त भी सिंगल है। ऐसे में देर रात यह मैसेज देखकर मैंने आनंद को डांट दिया था। इसके कुछ दिन बाद मैं और आनंद बातें करने लगे थे। इसके दो हफ्ते बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या वह अभी भी चाहते हैं कि उनका दोस्त मुझे मैसेज करे। इस पर आनंद ने कहा, बिलकुल नहीं मुझसे ही बात करो, मैं तुम्हें अपने लिए रखना चाहता हूं।'
सोनम ने आगे बताया, 'आनंद मुझे ऑक्सफोर्ड लाइब्रेरी में लेकर जाना चाहते थे, क्योंकि इसे दुनिया की सबसे अच्छी लाइब्रेरी माना जाता है। वहीं वह मुझे शादी के लिए प्रपोज भी करने वाले थे। हालांकि, वह ऐसी हिम्मत नहीं जुटा पाए और एक दिन अचानक उन्होंने सड़क के बीचों-बीच मुझे प्रपोज कर दिया।' फिलहाल सोनम रेड सी फिल्म फेस्टिवल में बिजी हैं।