बॉलीवुड में अब स्टार किड्स के अलावा छोटे शहरों और कस्बों से आए अभिनेता अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग के बूते उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज ऐसे अभिनेताओं की लाख-करोड़ों की फॉलोइंग है, वो एक फिल्म के लिए मोटी फीस वसूलते हैं। ये सितारे आज के बॉलीवुड में ए ग्रेड के कलाकारों में शुमार होते हैं। इनकी फिल्में थिएटर में भीड़ के साथ-साथ बढ़िया कारोबार भी करती हैं। ये वो हैं जिनका कोई बॉलीवुड बैकग्राउंड या इंडस्ट्री में गॉडफादर भी नहीं है। अगर हम इन्हें अपने दम पर खड़े होने वाले सितारे कहें तो कोई गलत नहीं होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ये अभिनेता ही नहीं बल्कि इनके पिता भी अपने अपने क्षेत्र में सुपर टैलेंटेड रहे हैं। तो जानिए ऐसे बड़े सितारों और उनके पिताओं के बारे में।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-सुनील मल्होत्रा
दिल्ली से अपना मॉडलिंग करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल में आई अपनी फिल्म शेरशाह से काफी चर्चा में हैं। सिद्धार्थ एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। बावजूद इसके उन्होंने एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा की बात करें, तो वो मर्चेंट नेवी में अधिकारी रह चुके हैं।
रणदीप हुड्डा-रनबीर हुड्डा
रामगोपाल वर्मा की फिल्म डी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले रणदीप हुड्डा एक दमदार एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता रनबीर हुड्डा एक सफल सर्जन हैं। वो हरियाणा के अंबाला से ताल्लुक रखते हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी
गली ब्वॉय में रणवीर सिंह के साथ एमसी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत धीरे धीरे बॉलीवुड में अपना मुकाम बना रहे हैं। लेकिन उनके पिता की बात करें तो वो एक बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। सिद्धांत के परिवार में इससे पहले कोई बॉलीवुड से ताल्लुक नहीं था।
आयुष्मान खुराना-पी.खुराना
बॉलीवुड में आयुष्मान एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उनकी झोली में दर्जनों हिट फिल्में हैं। वो अपनी एक्टिंग से हर साधारण कहानी को भी स्पेशल बना देते हैं। चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले आयुष्मान खुराना के पिता एक मशहूर एस्ट्रोलॉजर हैं। उनका चंडीगढ़ में बड़ा नाम हैं। आयुष्मान ने बताया है कि उनके अंग्रेजी में लिखे नाम में जितने भी अतिरिक्त अक्षर हैं, वो उनके पापा की सलाह के बाद लगाए गए हैं।