अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे शानदार कलाकार नजर आए। इसके अलावा, 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान का भी कैमियो था। किंग खान ने इस फिल्म में 'वानरास्त्र' के किरदार में धमाल मचा दिया। हर किसी ने शाहरुख के काम को पसंद किया। सोशल मीडिया पर भी शाहरुख के किरदार की जमकर तारीफ हुई। वहीं, अब खबर आ रही है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नजर आएंगे। दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जो 'ब्रह्मास्त्र' का है। इस पोस्टर में अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि आर्यन खान के बैकग्राउंड में शाहरुख खान 'वानरास्त्र' के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में दावा किया गया है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' में अयान मुखर्जी यंग 'वानरास्त्र' के रूप में दिखाई देंगे। यह पोस्टर फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'ब्रह्मास्त्र 2।'
यह भी पढ़ें:- Alia Bhatt: अवॉर्ड स्पीच के दौरान आलिया भट्ट के बेबी ने की क्यूट हरकत, अभिनेत्री ने किया खुलासा
बता दें कि यह पोस्टर एकदम फेक है। 'ब्रह्मास्त्र' के मेकर्स की तरफ से ऐसा कोई पोस्टर जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्टर को देखकर आर्यन खान के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। कई सारे लोगों ने इस पोस्ट पर फायर और हार्ट का इमोजी भेजा है। एक फैन ने लिखा, 'यह बहुत ही शानदार आइडिया है।' दूसरे ने लिखा, 'वाओ ब्रह्मास्त्र पार्ट 2।' एक और फैन ने लिखा, 'देखना का इंतजार नहीं कर सकता हूं।' इस यूजर ने बहुत सारी दिल वाली इमोजी भी भेजी है।
यह भी पढ़ें:- GoodBye: रिलीज से पहले गुडबाय के मेकर्स का दर्शकों को तोहफा, ओपनिंग डे पर इतने रुपये में मिलेगा फिल्म का टिकट
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 264 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम रोल में थे।