कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से देशभर में लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या रोजाना एक लाख से ज्यादा हो गई है, जिस वजह से स्थिति ने अब खतरनाक रूप ले लिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं। कुछ दिनों में ही कई सेलेब्स कोरोना वायरस की वजह से घर में कैद हो गए हैं। बीते साल भी यही स्थिति देखने को मिली थी। कोरोना की दूसरी लहर में कई स्टार्स इस वायरस के चपेट में आए थे। उन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं जिसके बाद एक्ट्रेस लंबे समय तक अपने घर में ही क्वारंटाइन थीं। वहीं, अब दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने उन दिनों को याद किया, जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उन्होंने कोविड का सामना किया।
इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया है कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं तब उनकी हालात ऐसी हो गई थीं कि वह खुद को पहचान भी नहीं पा रही थीं। उन दिनों दीपिका कुछ हफ्तों में जरूर ठीक हो गई थीं लेकिन एक्ट्रेस ने लंबे समय तक काम से ब्रेक लिया था। दीपिका के मुताबिक, वो दिन एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किलों भरे थे।
दीपिका पादुकोण ने कहा, 'कोरोना संक्रमित होने के बाद मेरी जिंदगी काफी ज्यादा बदल गई थी क्योंकि मैं फिजिकली खुद को पहचान भी नहीं पा रही थी। मुझे लगता है कि मेरे साथ वो सब उन दवाइयों की वजह से हुआ था, जो मैं खा रही थी। कोविड काफी अजीब था। उन दिनों शरीर में हमेशा अजीब सा महसूस होता है और आपका दिमाग शरीर के मुकाबले काफी अलग महसूस करता है।’
दीपिका ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें इस बीमारी से ठीक होने के बाद भी कई चीजों ने प्रभावित किया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब तक मैं कोरोना वायरस से संक्रमित थी, तब तक चीजें ठीक थीं। मैं कुछ दिनों में ठीक हो गई थी लेकिन इसके बाद भी मुझे दो महीने का ब्रेक लेना पड़ा था क्योंकि मेरा दिमाग शांत नहीं हो रहा था। वो दिन मेरे लिए काफी मुश्किल भरे थे।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा हैं और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।