हिंदी सिनेमा की दो फिल्में आज यानी 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसमें पहली कंगना रणौत की 'धाकड़' है और दूसरी फिल्म 'भूल भुलैया 2' है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आई है। इन दोनों फिल्मों को फैंस की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही हैं, जिस वजह से दोनों फिल्मों के मेकर्स काफी खुश है। लेकिन अब मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दोनों फिल्में रिलीज के चंद घंटे बाद ही लीक हो गई हैं।
रजनीश घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'धाकड़' ऑनलाइन लीक हो गई है। जानकारी के मुताबिक, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरूल्स समेत कई अन्य साइट्स पर कंगना रणौत की फिल्म लीक हो गई है। हैरानी की बात यह है कि इन तमाम साइट्स पर फिल्म 'धाकड़' एचडी में मौजूद है, जिसे अब लोग आसानी से डाउनलोड करके देख रहे हैं। दूसरी तरफ, फिल्म 'भूल भुलैया 2' भी इन्हीं साइट्स पर लीक हुई है। ऐसे में अब 'धाकड़' और 'भूल भुलैया 2' के मेकर्स को बड़ा नुकसान हुआ है।
'धाकड़' की बात करें तो यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कंगना रणौत एजेंट अग्नि के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखी हैं। कंगना के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अहम भूमिका में हैं। दिव्या माफिया क्वीन की भूमिका में हैं और अर्जुन रामपाल भी विलेन के रोल में हैं।
'भूल भुलैया 2' पर नजर डाले तो इस फिल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया हुआ है। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन के अलावा, इस फिल्म में तब्बू, राजपाल यादव, परेश रावल, अंगद बेदी जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की कहानी 15 साल बाद लौटी मंजुलिका पर है, जिसका सामना भूत भगाने वाले कार्तिक आर्यन करते हैं।