बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ पिछले काफी समय से किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके चलते उनकी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत से कई बार तीखी बहस हो भी हो चुकी है। इतना ही नहीं दिलजीत ने हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने पर उनकी तारीफ भी की थी। साथ ही हॉलीवुड गायिका रिहाना के लिए उन्होंने रीरी गाने का आडियो भी रिलीज किया था। अब हाल ही में उन्होंने इस गाने का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया है। उन्होंने ये गाना रिहाना को समर्पित किया है।
बता दें कि किसान आंदोलन मामले पर हॉलीवुड गायिका रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे। इसके बाद से ही हॉलीवुड की दूसरी हस्तियों ने भी इस मामले में ट्वीट किया था और उनके ट्वीट्स ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। उस वक्त दिलजीत और दूसरे सितारों ने भी हॉलीवुड की हस्तियों के ट्वीट पर समर्थन जाहिर किया था। अब दिलजीत ने रिहाना को लेकर ये म्यूजिक वीडियो समर्पित किया है। इसमें रिहाना के क्लिप्स का इस्तेमाल किया है।
इस म्यूजिक वीडियो को साझा करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'तेरे कॉन्सर्ट में आउंगा कुर्ता पायजामा पहन कर'। इसके साथ ही दिलजीत ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है। बता दें कि इस गाने में दिलजीत ने रिहाना के लिए प्यार और सम्मान दिखाया है। वहीं दिलजीत इससे पहले कायली जेनर और करीना कपूर को समर्पित करते हुए भी गाना बना चुके हैं।
दिलजीत के इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया है, लेकिन बहुत से यूजर इस बात का कड़ा विरोध भी जता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'सही या गलत के खिलाफ आवाज उठाना बुरी बात नही है, लेकिन दूसरों को हमारे देश से जुड़े मुद्दे में शामिल करना ठीक बात नहीं 'हैं। बता दें कि इससे पहले रिहाना के आडियो रिलीज करने पर कंगना रणौत ने भी दिलजीत पर सवाल उठाए थे।
कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए दिलजीत ने कहा था, 'ऐसे गाने तो आधे घंटे में बना लेते है हम। तुझ पर बनाने का दिल नहीं करता। मिनट तो 2 ही लगेंगे। हर जगह तो तुझे बोलना होता है। जा यार बोर ना कर अपना काम कर'। बता दें कि कंगना ने दिलजीत को रिहाना के गाने बनाने के लिए लिब्रू कहकर पुकारा था जिसके बाद दिलजीत और कंगना में ट्विटर वॉर शुरू हो गई थी। फिलहाल इस गाने पर कंगना की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।