अजय देवगन की साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल 'दृश्यम 2' इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रहा है। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे मंझे हुए स्टार्स की मौजूदगी इस फिल्म को और मजबूती से आगे बढ़ाने का काम कर रही है। फिल्म की बेहतरीन कहानी और स्टार्स के जबरदस्त अभिनय का ही नतीजा है कि नई फिल्मों के आने के बाद भी 'दृश्यम 2' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। 18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन में आज 16वें दिन एक बार फिर उछाल आया है।
अभिषेक पाठक निर्देशित यह फिल्म तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन इसकी कमाई देखकर इस बात का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद दर्शकों के बीच फिल्म का बज बना हुआ है। इसका अंदाजा आज यानी 'दृश्यम 2' के तीसरे शनिवार की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है। 16वें दिन फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनमें फिल्म को चौंकाने वाली बढ़त मिलती नजर आ रही है। दरअसल, 'दृश्यम 2' ने 16वें दिन यानी अपने तीसरे शनिवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि, अभी सुबह तक इन आंकड़ों में फेरबदल देखी जा सकती है।
Apurva-Shilpa: अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी के घर गूंजी किलकारियां, शादी के 18 साल बाद बने माता-पिता
16वें दिन की कमाई के साथ ही इसका कुल कलेक्शन 174.93 करोड़ रुपये हो गया है। पहले ही दिन 15.38 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। पहले हफ्ते में 'दृश्यम 2' ने कुल 104.66 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही थी। 'दृश्यम 2' ने दूसरे हफ्ते में 58.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जो काबिले तारीफ था। पहले और दूसरे हफ्ते में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद 'दृश्यम 2' उसी रफ्तार से तीसरे हफ्ते में भी आगे बढ़ रही है। इन आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
Shahrukh Khan: शाहरुख खान को पास बैठा देख हॉलीवुड एक्ट्रेस को नहीं हुआ यकीन, हैरानी से खुला रह गया मुंह