हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अनीस बज्मी एक ऐसा नाम हैं, जो किसी पहचान का मोहताज नहीं। वह एक जबरदस्त निर्देशक हैं, जिनकी फिल्में लोगों को खूब पसंद आती है। हालांकि निर्देशक बनने से पहले वह फिल्मों के लेखक थे। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई दर्जन फिल्मों की कहानियां, पटकथा और संवाद लिखे हैं। बॉलीवुड में उन्हें कंप्लीट राइटर के नाम से भी जाना जाता है। अगर आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब यह है कि अनीस की कहानियों में वह सब मसाले होते हैं, जिसकी वजह से फिल्में हिट होती हैं। आज हम आपको अनीस बज्मी की लिखी उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया साथ ही यह बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट रहीं।
दीवाना मस्ताना
साल 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में गोविंदा और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। हालांकि फिल्म के असली 'हीरो' अनीस बज्मी थे, जिन्होंने यह फिल्म लिखी थी। यह फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो लोग इस जरूर देखना पसंद करते हैं। पप्पू पेजर और बुन्नू का वह सीन आज भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है।
मुझसे शादी करोगी
फिल्म मुझसे शादी करोगी का निर्देशन डेविड धवन ने किया था, यह बात तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि फिल्म के राइटर अनीस बज्मी थे। सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
नो एंट्री
कॉमेडी फिल्मों की बात हो और नो एंट्री का नाम न लिया जाए ऐसा संभव नहीं है। इस फिल्म की जबरदस्त कामेडी से लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया था। फिल्म के लेखक अनीस बज्मी थे, साथ ही उन्होंने इसका निर्देशन भी किया था।
वेलकम
फिल्म वेलकम अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। साल 2007 में रिलीज हुई इस फैमली एंटरटेनर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। दर्शकों को भी यह फिल्म गुदगुदाने में कामयाब रही थी। इस फिल्म से अनीस राइटर के साथ निर्देशक के रूप में भी काफी फेमस हो गए थे।