निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ये फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहले ही कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।अब रिलीज से पहले ही ये फिल्म कानूनी दांव पेच में फंसती नजर आ रही है। फिल्म RRR के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म आरआरआर के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में एक छात्र की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। सौम्या नाम के एक छात्र की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इस याचिका को दायर करते हुए छात्र ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। छात्र का कहना है कि सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी नहीं करना चाहिए।
RRR Movie: रिलीज से पहले ही कानूनी दांव पेच में फंसी राजामौली की RRR, तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा
RRR Movie: रिलीज से पहले ही कानूनी दांव पेच में फंसी राजामौली की RRR, तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगा