टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दिशा वकानी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, शो में अपनी वापसी को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं टीवी एक्ट्रेस मां गई हैं। कुछ दिनों पहले ही एक बेटे की मां बनीं दिशा वकानी के घर में एक बार फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। अभिनेत्री दिशा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस बारे में खुद दिशा के पति मयूर और भाई मयूर वकानी ने जानकारी दी।
Good News: तारक मेहता फेम दिशा वकानी ने बेटे को दिया जन्म, दूसरी बार मां बनीं अभिनेत्री
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'अनेक' के साथ बड़े पर्दे पर अपने फैंस का मनोरंजन करने लौट रहे हैं। नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म के जरिए अभिनेता और निर्देशक देश के एक और सामाजिक मुद्दे को दर्शकों के सामने पेश करने जा रहे हैं। बता दें कि यह दूसरी बार है जब अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में साल 2019 में आई फिल्म 'आर्टिकल 15' में काम किया था।
Anek: 'अनेक' से पहले आयुष्मान खुराना ने कलेक्शन पर दिया बड़ा बयान, बोले- "मेरी फिल्म 100 करोड़ में एंट्री न ले लेकिन... "
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए मंगलवार को हाथ ठेला लेकर सामग्री ठेला एकत्रीकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। बच्चों के लिए खिलौने एंव जरूरी सामान एकत्र करने के लिए यह अभियान भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र से शुरू होगा। इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। शिवराज ने ट्वीट के जरिए बताया है कि वह शाम 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलकर आंगनवाड़ी के बच्चों के उपयोग की वस्तुएं जनसहयोग से एकत्रित करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से इस अभियान में हरसंभव योगदान देने की अपील भी की है।
Akshay Kumar: सीएम शिवराज के इस अभियान से जुड़े अक्षय कुमार, बोले- खुशी होगी अगर बच्चों के लिए कुछ कर सकूं
बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन रिलीज के लिए तैयार है। इसके निर्माता प्रकाश झा अपनी वेब सीरीज का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान प्रकाश झा ने पिछले साल आश्रम सीरीज की शूटिंग के दौरान सेट पर बजरंग दल द्वारा एक घंटे तक चले बवाल के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने उन्हें वेब सीरीज में बदलाव करने के लिए खूब बवाल किया था। निर्माता ने कहा कि उन्होंने सेट पर तोड़फोड़ की और उनके ऊपर स्याही भी फेंकी थी। बजदरंग दल का दावा था इस सीरीज में हिंदुओं धर्म का गलत तरीके से चित्रण किया गया है।
Aashram 3: आश्रम की शूटिंग के दौरान प्रकाश झा पर हुआ था हमला, निर्माता बोले- एक घंटे के बवाल के बाद भी…
देश के नामी परिवारों की कहानियों में आम जनता की काफी दिलचस्पी होती है। यही वजह है कि फिल्म निर्माता भी इन किस्से-कहानियों को फिल्म का रूप देना पसंद करते हैं। एक बार फिर दर्शक एक बड़े बिजनेस परिवार की कहानी को पर्दे पर देख सकेंगे। यह बिजनेस परिवार है टाटा परिवार। जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है। इसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस प्रतिष्ठित परिवार की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ आए हैं।
The TATAS: दुनिया देखेगी देश के सबसे बड़े बिजनेस घराने की कहानी, फिल्म के लिए इन दोनों ने मिलाया हाथ