बॉलीवुड की पंगा अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में घिरी रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस के विवादित बोल उन्हें सुर्खियों में बनाए रखता है। बीते दिनों ही अभिनेत्री के आजादी को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इस मामले में कंगना के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हो गई है। दरअसल, अभिनेत्री के खिलाफ 28 दिसंबर को यह शिकायत दर्ज कराई गई है। एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस में यह शिकायत मुंबई कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी भरत सिंह ने दर्ज कराई है। कंगना के खिलाफ दर्ज एक और शिकायत अब उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। अपने इस बयान के कारण कंगना ने पहले से ही काफी आलोचना झेल चुकी है। इस मामले में कंगना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में पहले ही कई सारी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई हैं। दिग्गज मलयालम एक्टर जी के पिल्लई का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। दिग्गज अभिनेता जीके पिल्लई मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम थे। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाई थी। उनके निधन की खबर से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दिग्गज अभिनेता आयु संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे। जीके पिल्लई फिल्मों में खलनायक की भूमिका में नजर आते थे और अपने शानदार अभिनय से किरदार में जान डाल देते थे। वह लगातार 65 सालों से फिल्मों और धारावाहिकों में काम रहे थे।
दुखद: दिग्गज मलयालम एक्टर जीके पिल्लई का 97 वर्ष की आयु में निधन
टेलीविजन अभिनेता और रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे। इस बारे में एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी साझा की थी। लेकिन अब सामने आई खबर के मुताबिक अभिनेता कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन ने पॉर्टल के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर न केवल अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार की हालिया टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। दरअसल मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय के लिए आपत्तिजनक बयान दिया था।
अभिनेत्री उर्फी जावेद ने पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अभिनय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। हालांकि वह अपने बोल्ड लुक और इस्लाम कट्टरपंथियों पर बेबाक बयानों की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उनके कपड़ो पर इस्लाम की दुहाई देने वाले कमेंट पर नाराजगी जताई है।