बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने एक पड़ोसी केतन कक्कड़ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जो सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन का मालिक है। अभिनेता ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। सलमान खान के मुताबिक, केतन कक्कड़ ने एक यू-ट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में अभिनेता को बदनाम किया है। वहीं, अब इस मामले में मुंबई सिटी सिविल कोर्ट का शुक्रवार को फैसला सामने आया है, जिसमें कोर्ट ने सलमान खान के पक्ष में कोई अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है। जज अनिल एच लद्दाद ने सलमान खान की याचिका पर केतन कक्कड़ को अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। कोर्ट में सलमान खान का पक्ष डीएसके लीगल के वकीलों ने रखा जिन्होंने कोर्ट से एक आदेश की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान केतन कक्कड़ द्वारा किसी भी तरह का मानहानिक बयान नहीं दिया जाए।
साउथ के मशहूर एक्टर दिलीप के खिलाफ एक यौन उत्पीड़न के मामले में जांच चल रही है। एक्टर के खिलाफ साजिश रचने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि केरल उच्च न्यायालय से दिलीप को कुछ दिनों की राहत मिल गई गई है। कोर्ट ने अब 18 जनवरी तक दिलीप की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। 2017 में एक अभिनेत्री ने दिलीप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। वह कई हफ्तों से न्यायिक हिरासत में थे। दिलीप पर आरोप लगा था कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को पैसे दिए थे। साथ ही जांच अधिकारियों को धमकी भी दी थी।
Actress assault case: अभिनेता दिलीप को केरल उच्च न्यायालय से राहत, 18 जनवरी तक नहीं होगी गिरफ्तारी
बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार हर साल अपनी कई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। अभिनेता अक्षय कुमार इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे कलाकार हैं, जिनकी हर साल चार से पांच फिल्में रिलीज होती हैं। यही वजह है कि अभिनेता ज्यादातर समय अपनी इन फिल्मों की शूटिंग में ही बिजी रहते हैं। शूटिंग में बिजी रहने के साथ ही वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कम ही नजर आते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता से जुड़ा एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में दावा किया जा रहा है की अभिनेता लखनऊ में होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सोशल मीडिया: क्या लखनऊ में एक अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा बनेंगे अक्षय कुमार? एक्टर ने फैंस को बताई सच्चाई