अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भसीन की आगामी फिल्म 'लूप लपेटा' के निर्माताओं ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जर्मन फिल्म निर्माता टॉम टाइक्वेर की 1998 की क्लासिक फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रिमेक है। इस फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे इसमें सस्पेंस बढ़ते जाता है। लगातार प्रेमियों को ऐसे विकल्प चुनने के लिए प्रेरित किया जाता है, जो उनके भविष्य को परिभाषित करते हैं। फिल्म में तापसी पन्नू सवी की भूमिका निभा रहीं हैं, जो अपने प्रेमी को बचाने के मिशन पर हैं। विचित्र ट्रेलर की शुरुआत तापसी के चरित्र सावी और ताहिर के चरित्र सत्या के बीच कुछ अंतरंगी दृश्यों से होती है और आगे दिखाया जाता है कि दोनों कैसे जीवन भर साथ रहने का संकल्प लेते हैं।
Looop Lapeta: सामने आया फिल्म 'लूप लपेटा' का ट्रेलर, जानिए कैसा है तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन का किरदार
Looop Lapeta: सामने आया फिल्म 'लूप लपेटा' का ट्रेलर, जानिए कैसा है तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन का किरदार