बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के लगभग 10 घंटे बाद क्राइम ब्रांच ने नेरुल इलाके से रायन थारप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अब इन दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और इसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। रायन जॉन थारप की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ के पब्लिसिस्ट और लीगल अफेयर्स के हेड फ्लिन रेमेडियोज के हवाले से बयान जारी किया है।
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने दिया बड़ा बयान
गहना वशिष्ठ ने अपने इस बयान में कहा है, 'लगता है जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है। सच बहुत जल्द सामेन आने वाला है। मास्टर माइंड्स कानून के शिकंजे में हैं। अब यह बिग बॉस का शो बनने जा रहा है या फिर चोर-पुलिस का टीवी रिऐलिटी शो।' फ्लिन रेमेडियोज का कहना है कि उनकी क्लाइंट गहना वशिष्ठ को पोर्न केस में गुमराह करके उन्हें केवल मोहरा बनाया गया था।
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने दिया बड़ा बयान
गहना वशिष्ठ ने अपने इस बयान में कहा है, 'लगता है जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी होने वाला है। सच बहुत जल्द सामेन आने वाला है। मास्टर माइंड्स कानून के शिकंजे में हैं। अब यह बिग बॉस का शो बनने जा रहा है या फिर चोर-पुलिस का टीवी रिऐलिटी शो।' फ्लिन रेमेडियोज का कहना है कि उनकी क्लाइंट गहना वशिष्ठ को पोर्न केस में गुमराह करके उन्हें केवल मोहरा बनाया गया था।