दिग्गज अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से छाप छोड़ी है और आज भी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं। अपनी प्यारी सी मुस्कान और अभिनय से सबका दिल जीतने वाली दिव्या दत्ता 25 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी भाषाओं में भी काम किया है। दिव्या दत्ता ने अपने करियर में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल प्ले किए हैं लेकिन अपनी काबिलियत के बल पर एक अलग मुकाम पाया है और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
पंजाब से ताल्लुक रखती हैं दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर में साल 1977 में हुआ था और वह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जब दिव्या दत्ता जब महज सात साल की थीं तो उनके पिता ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया और उनकी मां ने अकेले ही उनका पालन पोषण किया। दिव्या दत्ता की मां डॉ. नलिनी दत्ता एक सरकारी अधिकारी थीं।
1994 में फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से सिनेमा में अपनी शुरुआत करने वाली दिव्या दत्ता ने अपने करियर में सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दिव्या पंजाब के रीजनल टीवी कमर्शियल्स के लिए मॉडलिंग किया करती थीं। इतना ही नहीं वह एक डबिंग आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने लीजा रे और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'कसूर' में लीजा रे डबिंग भी की थी। दरअसल उस समय तक लीजा रे ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती थीं।
दिव्या दत्ता ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की वजह से पुरस्कार भी जीते हैं, यहां तक कि साल 2018 में फिल्म 'इरादा' के लिए दिव्या दत्ता ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया था। दिव्या दत्ता न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं और फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
चार साल की उम्र से था अभिनय का शौक
दिव्या दत्ता को बचपन से ही काफी एक्टिव थीं और उन्हें अभिनय का भी शौक था। दिव्या दत्ता ने एक बार बताया था कि मैं चार साल की थीं तब मुझे एक दिन लगा कि मैं अभिनय बढ़िया कर लेती हूं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि उन दिनों अमिताभ बच्चन की डॉन रिलीज हुई थी और इस फिल्म का गाना 'खइके पान बनारस वाला' खूब हिट हुआ था। दिव्या ने भी बिग-बी का पान खाकर नाचने वाला स्टाइल देख रखा था तो घर में वह इसी गाने पर खूब डांस किया करती थीं। दिव्या कहती हैं कि "मम्मी का दुपट्टा लेकर मैं उसे कमर में बांध लेती और होठों पर पान वाली लाली लाने के लिए खूब सारी लाल लिपस्टिक लगा लेती। हमारे घर पर बाकायदा इसका शो हुआ करता था। उनकी पार्टी चलती और मेरा डांस।'