राम राम करते अभिनेता रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का सिनेमाघरों में पहला हफ्ता किसी तरह पूरा हुआ। फिल्म को पहले दिन से ही जिस तरह से दर्शकों ने नकारा, उसके चलते ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की बीते 10 साल में पहले हफ्ते में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालत ये रही कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का कलेक्शन पहले हफ्ते में रणवीर सिंह की सुपर फ्लॉप फिल्मों ‘लुटेरा’ और ‘किल दिल’ से भी कम रहा है।
13 वाले शुक्रवार का अपशकुन
फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ देश विदेश में 13 मई को रिलीज हुई। शुक्रवार को अगर 13 तारीख पड़े तो उसे तमाम प्रचलित अवधारणों में अच्छा नहीं माना जाता। शुक्रवार का ये अपशकुन रणवीर सिंह पर भी फिल्म के आंकड़ों के हिसाब से भारी पड़ा। हर साल जारी होने वाली ब्रांड्स की लिस्ट में रणवीर सिंह भारतीय सिनेमा के इस साल सबसे बड़े ब्रांड बनने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इस पोजीशन से अक्षय कुमार को हटाया है। लेकिन, दोनों के सितारे इन दिनों ठीक नहीं चल रहे। अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम’ और ‘बच्चन पांडे’ जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो चुकी हैं तो रणवीर सिंह भी अब इसी कतार में आ लगे हैं।
पहले दिन ही धराशायी
रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को इसके हीरो के अलावा इसके निर्माता मनीष शर्मा और नवोदित निर्देशक दिव्यांग ठक्कर ने बेहतरीन कहानी पर बनी फिल्म बनाया था। लेकिन फिल्म इतनी प्रतिगामी कहानी पर बनी है कि लोग इसके खिलाफ अदालत तक पहुंच गए। फिल्म को मिले नकारात्मक प्रचार का नतीजा ये रहा कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन सिर्फ 3.25 करोड़ रुपये ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा सकी। फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की एक करोड़ रुपये भी कम रही ओपनिंग के बाद रणवीर सिंह की ये दूसरी फिल्म रही जिसका कलेक्शन पहले दिन इतना कम रहा।
सात दिन में सिर्फ 17 करोड़
फिल्म को रिलीज हुए गुरुवार को एक हफ्ता पूरा हो गया। इन सात दिनों में फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ ने कुल 17.84 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है। फिल्म ने रिलीज के दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद हालांकि शनिवार और रविवार को बेहतर कलेक्शन करते हुए 4.0 करोड़ रुपये और 4.75 करोड़ रुपये कमाए लेकिन इसके बाद फिल्म ने मैदान छोड़ दिया। फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार को 1.72 करोड़ रुपये, मंगलवार को करीब 1.47 करोड़ रुपये, बुधवार को करीब 1.45 करोड़ रुपये और गुरुवार को शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 1.20 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन पहले हफ्ते में सिर्फ 17.84 करोड़ रुपये ही रहा।
रणवीर की पांच सबसे खराब फिल्में
अरसे से हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन की पोजीशन पर काबिज रहे रणवीर सिंह के करियर पर फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ ने काफी बड़ा बट्टा लगाया है। बीते 10 साल की ये उनकी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन चुकी है। इसके पहले रणवीर सिंह की जिन पांच फिल्मों ने सबसे कम कमाई पहले हफ्ते में की, वे इस प्रकार हैं:
फिल्म |
पहले हफ्ते में कमाई
(करोड़ रुपये में)
|
नतीजा |
बैंड बाजा बारात |
9.40 |
औसत |
लेडीज वर्सेज रिकी बहल |
24.93 |
औसत |
लुटेरा |
27.30 |
फ्लॉप |
किल दिल |
29.28 |
फ्लॉप |
बेफिकरे |
48.75 |
औसत |