हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मानहानि मुकदमे को लेकर चर्चाओं में हैं। दोनों के बीच लंबी कानूनी लड़ाई चल रही है। अब अभिनेता की वकील केमिली वास्केज भी इस मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। धीरे-धीरे केमिली का खुद का एक फैन बेस तैयार हो रहा है। एक बार फिर केमिली के फैंस उनकी तरफदारी करते नजर आए। दरअसल हाल ही में ऐसी अफवाहें आईं कि केमिली और जॉनी डेप का रिश्ता सिर्फ पेशेवर नहीं है, बल्कि इससे ज्यादा है। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। केमिली से जब इस अफवाह पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो वह इस पर हंसने लगीं। हाल ही में सामने आए वीडियो में यह देखा गया है।
हंस कर टाल दिया
यह वीडियो एक मीडिया हाउस ने प्रकाशित किया है। वीडियो में केमिली और जॉनी की बाकी लीगल टीम सुनवाई के बाद अदालत से बाहर निकलती दिखाई दे रही है। बाहर फोटोग्राफर्स उनका इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक पैपराजी ने केमिली से पूछा, 'लोग जानना चाहते हैं कि क्या आप जॉनी डेप को डेट कर रही हैं?' कोर्ट से आते हुए केमिली ने फोटोग्राफर्स को हैलो बोला, लेकिन पैपराजी के इस सवाल को हंसी में उड़ा दिया। इसके बाद जब उनसे दोबारा कहा गया, 'यह मामला पूरे इंटरनेट पर है। हां या नहीं?' तब भी केमिली ने सवाल को नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गईं।
प्रशंसकों ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
इस दौरान बाहर खड़े केमिली के कुछ प्रशंसक भी इस सवाल पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। साथ ही इस वीडियो पर भी काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, 'हम सामान्य चीजों से इतना ज्यादा दूर हैं कि एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते महिला-पुरुष को देखकर समझ लेते हैं कि वे डेटिंग कर रहे हैं।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वीडियो काफी फनी है।'
एम्बर ने खुद को बताया घरेलू हिंसा का शिकार
बता दें कि जॉनी डेप और एम्बर के बीच कानूनी लड़ाई की शुरुआत तब शुरू हुई जब एम्बर ने 2018 में एक अखबार में लेख लिखा। इसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया। इसके बाद जॉनी डेप ने एंबर पर मानहानि का केस कर दिया था। तभी से दोनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर रहे हैं। बता दें कि जॉनी और एम्बर की शादी फरवरी 2015 में हुई थी। दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।