बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रही हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मां के संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि ‘सलाम वेंकी’ में काजोल, मां के किरदार में नजर आने वाली हैं। Falguni Pathak-Hrithik Roshan: फाल्गुनी पाठक संग ऋतिक ने किया शानदार गरबा, वीडियो देख फैंस बोले- आग लगा दी
काजोल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की है। काजोल लिखती हैं, ‘और हमारे पास एक तारीख है। 'सलाम वेंकी' नजदीकी सिनेमाघरों में 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी’। बता दें कि फिल्म 'सलाम वेंकी' का निर्देशन जानी मानी तमिल अभिनेत्री रेवती कर रही हैं। ब्लाइव प्रोडक्शन और आरटेक स्टूडियो के बैनर तले बन रही इस फिल्म को सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा प्रोड्यूस कर रहे हैं। Ira Khan-Nupur: वायरल हुआ आयरा-नुपुर का रोमांटिक वीडियो, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं आमिर की लाडली
काजोल के वर्कफ्रंट की बता करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'त्रिभंगा' में देखा गया था। वह जल्द ही 'द गुड वाइफ- प्यार, कानून, धोखा' से वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा वह तीन अन्य प्रोजेक्ट्स - जयललिता की बायोपिक 'ससी ललिता', धनुष के साथ तमिल फिल्म 'वेलैइल्ला पट्टाधारी 3' और राजकुमार हिरानी की बिना शीर्षक वाली व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म पर भी काम करने वाली हैं।
Brahmastra 2: फिल्म में 'वानरास्त्र' का किरदार निभाएंगे आर्यन खान? जानें सामने आए पोस्टर की हकीकत