{"_id":"6394136ce5c67125be6295c8","slug":"karan-johar-on-bollywood-remake-trend-and-flop-films-says-we-lack-spine-and-conviction","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karan Johar: बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की करण जौहर ने बताई वजह, खुद को दोषी मानने के साथ दी यह सलाह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karan Johar: बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की करण जौहर ने बताई वजह, खुद को दोषी मानने के साथ दी यह सलाह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sat, 10 Dec 2022 10:58 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ राउंड टेबल में अन्य सेलेब्स के साथ इंडस्ट्री को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान निर्देशक का जोर रीमेक न बनाकर ओरिजनल कंटेट दर्शकों को देने पर था। उन्होंने बॉलीवुड की खामियों के बारे में भी बात की।
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर अपने बयानों के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। करण बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपनी राय देने में भी पीछे नहीं रहते। इस साल जहां बॉलीवुड की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल साबित हुई, तो साउथ की फिल्मों का शानदार प्रदर्शन रहा। ऐसे में अब करण जौहर ने इस पर रिएक्ट किया है। एक ओर निर्देशक ने बॉलीवुड की खामियां गिनवाई हैं, तो दूसरी ओर खुद को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
दरअसल, करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ राउंड टेबल में अन्य सेलेब्स के साथ इंडस्ट्री को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम हिंदी सिनेमा की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं, और इसमें मैं भी शामिल हूं, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी नहीं है जो बाकी सिनेमा और पैनल के पास है। वह है दृढ़ विश्वास। हम हमेशा से ही जो चलने लगता है उसपर ही ध्यान देने लगते हैं। हमारे पास 70 के दशक में सलीम-जावेद थे, जो ओरिजनल थे। ऐसे में हमने कई बेहतरीन काम देखे।'
इसके आगे करण जौहर ने कहा, '80 के दशक में अचानक बहुत कुछ हुआ और रीमेक की भरमार आ गई। तभी से कन्विक्शन कम होने लगा और हमने तमिल और तेलुगू की लोकप्रिय हर फिल्म का रीमेक बनाना शुरू कर दिया। 90 के दशक में जब एक लव स्टोरी हम आपके हैं कौन हिट हुई, तो हम उस ओर मुड़ गए। मेरे सहित सभी ने प्यार के उस रथ पर कूदने का फैसला किया और शाहरुख खान को बनाया। फिर 2001 में लगान को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और हर कोई उस तरह की फिल्में बनाने लगा।'
करण ने कहा, 'इतना ही नहीं 2010 में जब दबंग ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो हमने फिर से उन कमर्शियल फिल्मों को बनाना शुरू कर दिया। यही समस्या है, जहां हम मात खाते हैं और मैं ये खुद के लिए दूसरे से ज्यादा मानता हूं कि हमारी फिल्म में दृढ़ विश्वास की कमी होती है। यही हमें दूसरी इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत है।' पूरी बातचीत में करण जौहर का जोर रीमेक न बनाकर ओरिजनल कंटेट दर्शकों को देने पर था। बता दें कि करण जौहर सात साल बात अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ वापसी करेंगे। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म अप्रैल 2023 में रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।