हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ की शादी में शामिल होंगे? एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में अब दो दिन बचे हैं। कटरीना कैफ की महेंदी सेरेमनी मंगलवार शाम को होगी। कई सेलेब्स इस रॉयल वेडिंग के लिए जयपुर पहुंच गये हैं। इस दौरान सोशल मीडिया में कटरीना कैफ की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें महेंदी सेरेमनी की बताया जा रहा है। यह तस्वीरें एक एड शूट की हैं। गुरदास मान से लेकर नेहा धूपिया और कबीर खान तक इस रॉयल वेडिंग के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं, लेकिन फैंस की नजरें सलमान खान पर हैं।
क्या कटरीना और विक्की की शादी में शामिल होंगे सलमान खान?
हर कोई यही जानना चाहता है कि इस रॉयल वेडिंग में क्या भाईजान यानी सलमान खान शामिल होंगे? सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि क्या पता सलमान खान एक्ट्रेस कटरीना कैफ को बधाई देने के लिए पहुंच जाएं। यह भी कहा जा रहा है कि अपने टूर पर निकलने से पहले सलमान शादी की रस्म में शामिल भी हो सकते हैं। लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
दरअसल, कटरीना कैफ अभिनेता सलमान खान के साथ ही उनके पूरे परिवार की करीबी हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा से भी कटरीना कैफ की गहरी दोस्ती है। कटरीना कैफ और सलमान खान ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि अपने शो में शामिल होने से पहले क्या पता सलमान खान एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी अटैंड कर लें।
यह भी कहा जा रहा है कि अपने टूर की वजह से सलमान खान अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल नहीं होंगे। सलमान खान का 10 दिसंबर को शो है। यह शो रियाध में है और इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि सलमान खान इस शादी में मुश्किल ही शामिल होंगे। 7 तारीख यानी आज से लेकर 9 दिसंबर तक कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का फंक्शन चलने वाला है। 9 दिसंबर को बरात है और उससे पहले अन्य फंक्शन।
इस शादी में 120 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा फोर्ट के सिक्स सेंस रेजॉर्ट में होगी। दोनों जैसे ही होटल पहुंचे थे उनका जोरदार स्वागत हुआ है।