बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में गिने जाने वाले अभिनेता के के मेनन आज यानी 2 अक्तूबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'लाइफ इन एक मेट्रो' और हैदर सहित बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में काम कर अपनी पहचान छोड़ने वाले केके मेनन सिनेमा को पसंद करने वाले हर बंदे को पसंद जरूर होंग। अभिनेता की अदायगी में अपने रोल को करने की जो बारीकी है, उससे उन्होंने लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों को जीतने का काम किया है। वह फिल्मों से लेकर ओटीटी तक अलग और खास किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। के के मेनन ने बीते कई वर्षों में कई फिल्मों में अपना हुनर दिखा बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी है। अभिनेता के इस खास दिन पर हम आपको उनके जीवन की कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिने जाने वाले के के मेनन का जन्म 2 अक्तूबर 1966 को दक्षिण के राज्य केरल में हुआ था। केरल में जन्म लेने के बावजूद अभिनेता की परवरिश महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी। के के मेनन ने अपनी प्रारंभिक शिखा भी पुणे से ही प्राप्त की है। लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी का रुख किया और वहां से एमबीए की पढ़ाई की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद के के मेनन ने करियर के शुरुआती दिनों में एक विज्ञापन कंपनी में काम किया था। अभिनेता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी, जहां उनकी मुलाकात अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से हुई थी।
थिएटर में काम करने की शुरुआत में ही केके मेनन को बॉलीवुड के एक महान कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला था। यह और कोई नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह थे। जी हां, केके मेनन ने पहली बार थिएटर में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया था। थिएटर इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने लंबे समय तक उसी में काम किया। कई साल तक थिएटर में काम करने के बाद केके मेनन को अपना फिल्मी सफर शुरू करने का पहला मौका साल 1995 में फिल्म 'नसीम' में मिला था। इस फिल्म में उनका छोटा किरदार था। लेकिन इसके बाद केके मेनन कई शानदार फिल्मों में नजर आए और धीरे-धीरे वह अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर छा गए।
केके मेनन ने बॉलीवुड की कई बड़ी और बेहतरीन फिल्मों जैसे, 'ब्लैक फ्राइडे', 'गुलाल', 'लाइफ इन एक मेट्रो', 'हैदर', 'बेबी', 'गाजी अटैक', 'वोडका डायरीज' और 'सरकार' सहित और बहुत सी मूवीज में काम किया है। केके मेनन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने थिएटर के दौरान मिली अभिनेत्री निवेदिता भट्टाचार्य से शादी की है। निवेदिता उनके साथ तब से हैं, जब केके मेनन ने अभिनय की दुनिया में अपना संघर्ष शुरू किया था। बता दें कि निवेदिता भी अभिनेत्री हैं और वह टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं। निवेदिता ने 'कुंडली' और 'सात फेरे' सहित कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। मुंबई में निवेदिता थिएटर प्रोडक्शंस में काम कर रही थी जब उनकी मुलाकात केके मेनन से हुई। इसके बाद मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और दोनों ने डेट करने के कुछ सालों बाद शादी कर ली। निवेदिता ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। अपने पति के साथ निवेदिता साल 1999 में आई अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म 'लास्ट ट्रेन टू महाकाली' में दिखाई दी थीं।