कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के आज के एपिसोड की शुरुआत महाराष्ट्र की कल्पना दत्ता से हुई. कल्पना एक हाउसवाइफ हैं और पूर्व में कंपनी की हेड ऑफ सेल्स का पद संभाल चुकी थीं। फिटनेस को लेकर कल्पना दत्ता बेहद जागरूक हैं और उन्हें ट्रैवल करना बेहद पसंद है। इस एपिसोड में 51 वर्षीय कल्पना दत्ता से कई कठिन सवाल पूछे गए और उन्होंने सही सही जवाब देते हुए 12.5 लाख रुपये की धनराशि जीती।
बिना लाइफ लाइन जीते 1.6 लाख रुपये
इससे पहले आए एपिसोड में आशुतोष शुक्ला ने 3.20 लाख रुपये जीते थे। जबकि उनके बाद आई कल्पना दत्ता ने शुरुआत में काफी अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने बिना लाइफ लाइन इस्तेमाल किए 1.60 रुपये तक जीत लिए थे। उन्होंने 10वें सवाल पर जाकर अपनी पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। जब वो लाइफ लाइन के जवाब से संतुष्ट नहीं हुईं तो उन्होंने दूसरी लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल किया और 3.20 लाख रुपये का पड़ाव पार किया।