बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने देव आनंद को लेकर एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि कैसे देव आनंद ने 15 दिनों के भीतर उनका डिमोशन कर दिया था और उनका रोल मिथुन को दे दिया था। जैकी ने देव आनंद साहब के साथ अपनी पहली मुलाकात के किस्से की यादों को साझा करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में देव साहब उनके मेंटॉर थे। जिसके लिए वो उनके आभारी हैं। जैकी का कहना है कि उनके फिल्मी करियर को संवारने में देव आनंद की सबसे अहम भूमिका है।
देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने जैकी को अपने पिता से मिलवाया था। जैकी श्रॉफ ने कहा कि सुनील आनंद उनको देव आनंद से मिलवाने ले गये। इस पर देव आनंद ने जैकी श्रॉफ से कहा कि मैंने सुबह-सुबह तुम्हारी तस्वीर देखी है और शाम को तुम मेरे सामने खड़े हो। मैं तुम्हें एक रोल दूंगा। जैकी का कहना है कि मुलाकात की सुबह ही देव आनंद साहब ने उनको कोई विज्ञापन देखा होगा। जिसे देखने के बाद उन्होंने मुझे रोल देने का वादा किया।
देव आनंद के बेटे सुनील आनंद ने जैकी को अपने पिता से मिलवाया था। जैकी श्रॉफ ने कहा कि सुनील आनंद उनको देव आनंद से मिलवाने ले गये। इस पर देव आनंद ने जैकी श्रॉफ से कहा कि मैंने सुबह-सुबह तुम्हारी तस्वीर देखी है और शाम को तुम मेरे सामने खड़े हो। मैं तुम्हें एक रोल दूंगा। जैकी का कहना है कि मुलाकात की सुबह ही देव आनंद साहब ने उनको कोई विज्ञापन देखा होगा। जिसे देखने के बाद उन्होंने मुझे रोल देने का वादा किया।